सपा, बसपा को अली, तो हमें बजरंगबली पर विश्‍वास: योगी

योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कहा है कि अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को अली पर विश्‍वास है, तो हमें भी बजरंगबली का विश्‍वास है। उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है, तब चुनाव आयोग ने मायावती से उनके विवादित ‘मुस्लिम’ आधारित बयान पर जवाब मांगा है।

योगी आदित्यनाथ ने माहौल किया गर्म

मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी और सांसद राजेंद्र अग्रवाल के पक्ष में जनसभा के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने इस बयान से चुनावी पारा और बढ़ा दिया है। उन्होंने गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस को अली पर विश्वास है, तो हमें भी बजरंगबली पर विश्वास है।

उन्होंने कहा कि ‘हरा वायरस’  देश को डसना चाहता है, इससे बचाने की जरूरत है। पूर्वी उत्तर प्रदेश से इस वायरस का सफाया कर दिया गया है, अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सफाए की बारी है।

Previous articleनन दुष्कर्म मामला: आरोपी फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
Next articleजानिए खुद को फिट रखने के लिए क्या करती हैं दीपिका पादुकोण