नन दुष्कर्म मामला: आरोपी फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

नन दुष्कर्म

नई दिल्ली। केरल नन दुष्कर्म मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम ने आरोपी फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है। जांच टीम के प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक विजय साखरे ने कहा है कि बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर 2014 से लेकर दो साल की अवधि में नौ बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है। ऐसे में अगर आरोप सिद्ध हुआ तो बिशप को उम्रकैद तक की सजा का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि गाठ मार्च माह में पूर्व बिशप फ्रैंको मुल्लकल के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकीं पांच ननों ने कोट्टयम के पुलिस अधिक्षक (एसपी) से मुलाकात की थी। ननों ने उनसे कहा था कि ऐसी स्थिति पैदा न करें कि हमें दोबारा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़े। बीते साल सितंबर माह में जब कई ननों ने मुल्लकल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था को इन सभी ननों ने उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।

स्मृति ईरानी ने राहुल पर कसा तंज, कहा- जो अपने संसदीय क्षेत्र का विकास नहीं कर सकता, वो देश का क्या विकास करेगा

जांच टीम की ओर से दाखिल आरोप पत्र में 83 गवाहों के बयान शामिल हैं, जिसमें एक कार्डिनल, तीन बिशप, 11 पुजारी और 25 नन शामिल हैं। बता दें कि बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोप में जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल को गिरफ्तार भी किया गया था। कैथोलिक चर्च में यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए ननों ने काफी कोशिश की है।

Previous articleकश्मीर में आतंकियों ने अस्पताल में किया हमला, आरएसएस नेता और गार्ड की मौत
Next articleसपा, बसपा को अली, तो हमें बजरंगबली पर विश्‍वास: योगी