नई दिल्ली। Flipkart ( फ्लिपकार्ट ) की Big Billion सेल खत्म हो चुकी है और सेल के पूरे 6 दिन स्मार्टफोन्स की बंपर खरीददारी हुई है। आपको बता दें कि इस बिग बिलियन सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स ने अच्छे-अच्छे ब्रांड को पीछे छोड़ दिया। फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान POCO स्मार्टफोन ही छाया रहा। आपको बता दें कि पूरी सेल के दौरान POCO के करीब 10 लाख सेट बिके हैं। खुद पोको की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
अब धूप से होगी फोन की बैट्री फुल, श्याओमी कंपनी ने लॉन्च किया सोलर पॉवर बैंक
पोको के ये सेट बिके सबसे ज्यादा
कंपनी का मानना है कि Poco की तरफ से फेस्टिवल सीजन सेल के दौरान भारी डिस्काउंट और डील्स के चलते Poco को शानदार सेल हासिल हुई है। सेल के दौरान POCO C3, POCO M2, POCO M2 Pro, POCO X2 और POCO X3 सबसे ज्यादा बिके हैं। कंपनी के मुताबिक इन स्मार्टफोन पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर दिये गये हैं। साथ ही SBI कार्ड POCO स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहको को 10फीसदी इंस्टैंट कैशबैक ऑफर दिया जाता था।
21 अक्टूबर को खत्म हुई है फ्लिपकार्ट की सेल
आपको बता दें फ्लिपकार्ट की Big Billion Sale 16 अक्टूबर से शुरू हुई थी और 21 अक्टूबर को खत्म हुई है। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स से लेकर तमाम जरूरतंद चीजों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा था। सेल के दौरान लोगों ने खूब खरीददारी की है।