Friday, April 4, 2025

भारत में कोरोना संक्रमण के 10,197 नए मरीज , 301 लोगों की गई जान !

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,197 नए मरीज देखने को मिले हैं , जबकि 301 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार सुबह जारी किये गए हैं।
संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 301 लोगों की मृत्यु हुई है। इसी के साथ कुल जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,64,153 तक पहुंच गया है।

वहीं पिछले एक दिन में 12,134 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,38,73,890 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.28 फीसदी है, जो मार्च 2020 के पश्चात से सबसे अधिक है।
वायरस के 1,28,555 एक्टिव केस है, जो पिछले 527 दिनों में सबसे कम है। वर्तमान में एक्टिव केस देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.37 फीसदी हैं, जो मार्च 2020 के पश्चात सबसे कम है।
साथ ही पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 12,42,177 कोरोना के जांच किए गए। भारत ने अब तक 62.70 करोड़ से अधिक संक्रमण के जांच किए हैं।
इस बीच, पिछले 54 दिनों से 0.96 फीसदी पर साप्ताहिक सक्रिय दर 2 फीसदी से कम बनी हुई है।
दैनिक सक्रिय दर 0.82 फीसदी है, जो पिछले 44 दिनों से भी 2 फीसदी से नीचे और निरंतर 79 दिनों से 3 फीसदी से कम है।
वायरस की पिछले 24 घंटे में 67,82,042 वैक्सीन डोज देने के साथ, भारत का कोविड वैक्सीनेशन कवरेज बुधवार सुबह तक 113.68 करोड़ तक पहुंच गया है।
यह सत्र में 1,16,73,459 के माध्यम से प्राप्त किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles