सचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन का साथ देगी मध्य प्रदेश सरकार !

Sachin Tendulkar's foundation
भोपाल: एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महान क्रिकेटर और भारत रत्न से नवाजे गए खिलाडी सचिन तेंदुलकर को उम्मीद दिलाई है कि उनकी सरकार सचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन (Sachin Tendulkar’s foundation) का अच्छे कार्य में साथ देगी।
तेंदुलकर ने मंगलवार देर शाम को CM चौहान से सौजन्य भेंट की। सीएम चौहान को  सचिन तेंदुलकर ने अपनी फाउंडेशन द्वारा एमपी में किए जा रहे विभिन्न कामों  की सूचना दी। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन परिवार फाउंडेशन के साथ राज्य में कार्य कर रहा है।

CM चौहान ने कहा कि राज्य में उनके फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों में प्रदेश सरकार पूर्ण सहयोग करेगी। जो भी आवश्यकता होगी उसमें जिला प्रशासन से  मदद दिलाई जाएगी। सरकार उनके साथ मिलकर काम करेगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तेंदुलकर के क्रिकेट के क्षेत्र में दिए गए योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं को क्रिकेट के लिए प्रेरित करने में उनका योगदान प्रशंसनीय है। पूरा देश आपका दिल से सम्मान करता है। देश के लिए खेलना गर्व की बात है।
CM चौहान ने कहा कि अप्रैल महीने में संदलपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान तेंदुलकर को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर सीएम चौहान ने तेंदुलकर को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
इससे पूर्व तेंदुलकर देवास जनपद के संदलपुर पहुंचे जहां वे भगिनी निवेदिता विद्यापीठ गए और सीहोर के लाड़कुई के सेवनिया में जाकर बच्चों के साथ कुछ समय बिताया और उनके साथ क्रिकेट भी खेला।
Previous articleUP में 120 करोड़ रुपये की 60 kg चरस के साथ 3 लोग गिरफ्तार !
Next articleभारत में कोरोना संक्रमण के 10,197 नए मरीज , 301 लोगों की गई जान !