शनिवार को मिस्र के सैन्य प्रवक्ता घरीब अब्देल-हाफिज ने एक बयान में कहा कि सिनाई प्रायद्वीप के अशांत उत्तरी क्षेत्र में एक आतंकवादी हमले में कम से कम 11 सैनिक मारे गए हैं और पांच अन्य घायल हो गए।
संघर्ष उस समय हुआ जब आतंकवादियों स्वेज नहर के वाटर पंपिंग स्टेशन पर हमला किए थे हालांकि उनका यह हमला सैनिकों ने असफल कर दिया ।
प्रवक्ता कि माने तो , मारे गए 11 सैनिकों में 10 सैनिक और एक अधिकारी शामिल हैं। जबकि सशस्त्र बल कि एक टुकड़ी अभी भी आतंकवादियों का पीछा कर रही हैं।
स्थानीय समाचार एजेंसी अल-अहराम समाचार वेबसाइट का कहना है कि सैनिकों और आतंकवादियों की बीच मुठभेड़ “ईस्ट कैनाल वाटर लिफ्टिंग स्टेशन” की चौकी पर हुई।मगर सेना द्वारा सटीक स्थान की जानकारी नहीं दी गई हैं।
सिनाई के आतंकवादी ज्यादातर इस्लामिक स्टेट के गिरोह से जुड़े हुए हैं, लेकिन अभी तक इस हमले कि किसी भी संगठन ने जिम्मेवारी नहीं ली हैं। मिस्र पिछले एक दशक में सिनाई प्रायद्वीप के उत्तरी भाग में आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है। तथा कुछ हद तक आतंकी गतिविधियों पर कामयाबी भी पाया हैं। यह हमला इस साल से सबसे घातक हमलों में से एक है ऐसा बताया जा रहा हैं।