नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका से उड़ान भरने वाले यात्रियों में नए ओमीक्रोन(Omicron) कोरोना वायरस वेरिएंट के 13 मामले सामने आए हैं। ये जानकारी नीदरलैंड स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दी।
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एंड द एनवायरनमेंट (आरआईवीएम) ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस के पॉजिटिव 61 यात्रियों में इसकी पहचान की गई।
आरआईवीएम ने कहा कि एक अनुक्रमण अध्ययन में नए कोरोना वायरस वेरिएंट बी.1.1.529, या ओमीक्रोन, जिसे पहली बार दक्षिण अफ्रीका में रिपोर्ट किया गया था, उसकी पहचान कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 13 में की गई है।
नीदरलैंड स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार, जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है और नए वेरिएंट और लोगों में भी मिल सकते हैं।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, आरआईवीएम ने दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, मलावी, लेसोथो, इस्वातिनी, नामीबिया, मोजाम्बिक और जिम्बाब्वे सहित ओमीक्रोन-जोखिम वाले देशों से लौटने वाले यात्रियों को 22 नवंबर से वापस आने पर टेस्ट करने के लिए बुलाया है।
शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से आए 624 यात्रियों में कोरोना वायरस की जांच की गई। इनमें से 61 का टेस्ट पॉजिटिव आया है।
नीदरलैंड ने शुक्रवार को नए और संभावित रूप से संक्रामक वेरिएंट फैलने के कारण दक्षिणी अफ्रीकी देशों से उड़ानें निलंबित कर दीं।