कोविड -19 के नए वेरिएंट को लेकर CM योगी ने बढ़ाई पाबंदी !

कोविड -19 के नए वेरिएंट को लेकर CM योगी ने बढ़ाई पाबंदी !
कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट के मिलते ही चिंता बढ़ गई है. Omicron वेरिएंट को अधिक खतरनाक बताया जा रहा है. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है. सूत्रों के अनुसार, योगी सरकार ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को टालने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए दिशा -निर्देश जारी कर सकती है. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने धार्मिक स्थलों से जुड़े जनपदों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
बताया जाता है ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान रखने के आदेश हैं. द. अफ्रीका से बेंगलुरु आए दो लोगों के पॉजिटिव मिलने के पश्चात केंद्र से लेकर तमाम प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में है. हालांकि, दोनों यात्रियों ने ओमिक्रॉन वेरिएंट से पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं हुई है. इसके बाद भी यूपी में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. आगरा, वाराणसी, मथुरा आने वाले विदेशी पर्यटकों की पूरी डिटेल्स रखने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी है.
हेल्थ विशेषज्ञ की मानें तो साउथ अफ्रीका में 6 और हांगकांग में 1 केस कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मिले है. कोरोना का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट टीकाकरण के पश्चात भी लोगों को संक्रमित कर सकता है. इससे बचना बेहद मुश्किल है. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश आने वाले द. अफ्रीका, बोत्सवाना, हांगकांग, ब्राजील, चीन, बांग्लादेश, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, बेल्जियम, जिम्बाब्वे यात्रियों की 10 दिन तक निगरानी होगी.
Previous articleनीदरलैंड में कोविड -19 के नए वेरिएंट Omicron के 13 संदिग्ध पाए गए !
Next articleआज से प्रारम्भ हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र, MSP पर हो सकती है बातचीत !