दुबई में 13 साल का भारतीय किशोर बना सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक

9 साल की उम्र में बोरियत खत्म करने के लिए अपना पहला मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाने वाले आदित्यन राजेश 13 साल की उम्र में आते आते सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट कंपनी के मालिक बन चुके हैं.

आदित्यन राजेश दुबई में अपने परिवार से साथ रहते है. वह करेल के रहने वाले है. आदित्यन राजेश की कंपनी लोगों के लिए वेबसाइट बनाती है.

आदित्यन राजेश ने महज 5 साल की उम्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल शुरू किया था. और 13 साल की उम्र तक आते आते वो ‘ट्रिनेट सॉल्यूशंस’ के मालिक बन चुके है. उन्होंने यह कंपनी अपने स्कूल के दोस्तों के साथ शुरू की है. वहीं इस कंपनी के कर्मचारी भी है. आदित्यन राजेश जब पांच साल के थे तक उनका परिवार केरल के थिरूविला से दुबई आ गया था.

आदित्यन  ने बताया कि,’ मुझे कंपनी बनाने का मालिक बनने के लिए 18 की उम्र को पार करना होगा. अभी हम एक कंपनी के तौर पर काम करने लगे है. हमारे पास अभी 12 से ज्यादा क्लाइंट्स है. जिनके लिए हमारी कंपनी डिजाइन और कोडिंग सर्विस देती हैं जो पूरी तरह से मुफ्त.’

Previous articleजब शपथ ग्रहण समारोह में मोदी ने लगा लिया था अशोक गहलोत को गले, जानें क्या है पूरा किस्सा
Next articleशिवराज, रमन और वसुंधरा ने दिखाई गर्म जोशी, किस तरफ कर रही हैं इशारा