जब शपथ ग्रहण समारोह में मोदी ने लगा लिया था अशोक गहलोत को गले, जानें क्या है पूरा किस्सा

राजस्थान की कमान अब अशोक गहलोत के हाथों में सौंप दी गई है. अशोक गहलोत ने बतौर मुख्यमंत्री और सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम के रूप में राज्य की सत्ता अपने हाथों में ले ली. वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में कई नेता पहुंचे. वहीं राजस्थान में आज से 5 साल पहले हुए शपथ ग्रहण समारोह को याद करें तो उस वक्त भी नजारा कुछ ऐसा ही था. बस अंतर था तो वो ये कि उस समेय गहलोत अपनी कुर्सी छोड़ रहे थे और वसुंधरा राजे राजस्थान की कमान अपने हाथों में ले रही थी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के शपथ ग्रहण के मेगा शो पर सिख दंगों का ग्रहण

ये वाक्या सबको है याद

15 दिसंबर 2013 का दिन शायद ही कोई भूला था क्योंकि इस दिन एक वाक्या बड़ा ही अजीब हुआ था. दरअसल, उस दिन शपथ ग्रहण समारोह में देश के मौजूदा पीएम और गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम पद से विदा ले रहे अशोक गहलोत को गले लगा लिया था. इस दौरान यहां लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. गहलोत सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे थे. वहीं मुलाकात के दौरान जब मोदी का नंबर आया तो पीएम मोदी ने गहलोत से हाथ मिलाया और फिर उन्हें गले लगा लिया था.

गहलोत इकलौते

गहलोत ने एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि ‘मेरे हाथ नीचे ही रह गए थे. सोचा ये एकदम से क्या हो गया और लोग क्या सोचेंगे, लेकिन मैं इससे आहत नहीं हुआ क्योंकि मैंने सोचा कि उन्होमे आत्मीयता जताने के लिए ऐसा किया है.’ मोदी का गहलोत को गले लगाना काफी पॉजिटिव लिया गया. कहा जाता है कि कांग्रेस के गहलोत ही एक ऐसे नेता हैं, जिन्हें मोदी ने इस तरह से गले लगाया है.

Previous articleनोएडा में स्कूल की छत और दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत, आधा दर्जन घायल
Next articleदुबई में 13 साल का भारतीय किशोर बना सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक