नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के नए केसो में उतार-चढाव चल रहा है। भारत में पिछले एक दिन में संक्रमण (COVID-19) के 15,786 केस देखने को मिले हैं। इस दौरान 18,641 लोग ठीक हुए हैं और 231 लोगों की जान गई है । इसके अतिरिक्त केरल में कल आए कोरोना संक्रमण के 8,733 केस और 118 मृत्यु शामिल हैं।
भारत में संक्रमण के कुल आंकड़े
कुल केस : 3,41,43,236
एक्टिव केस : 1,75,745
कुल ठीक : 3,35,14,449
कुल मृत्यु : 4,53,042
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,786 नए मामले आए, 18,641 रिकवरी हुईं और 231 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
कुल मामले: 3,41,43,236
सक्रिय मामले: 1,75,745
कुल रिकवरी: 3,35,14,449
कुल मौतें: 4,53,042 pic.twitter.com/sGdKVkLGta— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2021
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक ,देश में कल कोरोना संक्रमण के लिए 13,24,263 नमूने जांच किए गए, कल तक कुल 59,70,66,481 नमूने जांच किए जा चुके हैं।
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,24,263 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,70,66,481 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2021