भारत में पिछले एक दिन में आए कोरोना के 15,786 नए केस ,231 मरीजों की गयी जान !

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के नए केसो में उतार-चढाव चल रहा  है। भारत में पिछले एक दिन में संक्रमण (COVID-19) के 15,786 केस देखने को मिले हैं। इस दौरान 18,641 लोग ठीक हुए हैं और 231 लोगों की जान गई है । इसके अतिरिक्त केरल में कल आए कोरोना संक्रमण  के 8,733 केस  और 118 मृत्यु शामिल हैं।
भारत में संक्रमण  के कुल आंकड़े
कुल केस : 3,41,43,236
एक्टिव  केस : 1,75,745
कुल ठीक : 3,35,14,449
कुल मृत्यु : 4,53,042

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक ,देश  में कल कोरोना संक्रमण  के लिए 13,24,263 नमूने जांच किए गए, कल तक कुल 59,70,66,481 नमूने जांच किए जा चुके हैं।

पिछले  दिन कोरोना काल से जंग के दौरान देश को बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त हुई है । भारत ने महामारी से जंग के दौरान 100 करोड़ लोगों को टीके की डोज लगाने में कामयाबी हासिल की। इस बड़ी उपलब्धि पर देशवासियों ने जश्न मनाया और प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी खुशी जताई और लोगों को बधाई दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles