UP के 18 PPS अफसरों को मिली सौगात, बनाए जाएंगे IPS

पीपीएस अफसर

यूपी कैडर के 18 पीपीएस अफसर आईपीएस बनाए जाएंगे। ये सभी पीपीएस अफसर 1991 बैच के हैं। दिल्ली में प्रोन्नति समिति की बैठक में PS होम और DGP की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया है। UP में प्रमोशन से IPS बनने वालों का कोटा 157 है। 1 जनवरी 2019 के मौजूदा वक्त में यह संख्या 139 है। ऐसे में UP से 18 PPS को IPS बनने का मौका मिला है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक PPS अफ़सर का लिफ़ाफ़ा तकनीकी कारणों से बंद रखा गया है। केन्द्र सरकार की ओर से जल्द ही 17 पीपीएस अफसरों को आईपीएस बनाए जाने की अधिसूचना जारी की जाएगी।

पीपीएस अफसर बनेंगे आईपीएस

  1. सुनीता सिंह
  2. राजेश कुमार सिंह
  3. राकेश कुमार पांडेय
  4. सुधा सिंह
  5. मोहम्मद निज़ाम हसन
  6. दिनेश सिंह
  7. अष्टभुजा प्रसाद सिंह
  8. राम यज्ञ
  9. कमला प्रसाद यादव
  10. राम बदन सिंह
  11. अरविंद कुमार मौर्य
  12. तेज स्वरूप सिंह
  13. सुभाष चंद्र शाक्य
  14. रुचिता चौधरी
  15. रमाकांत प्रसाद
  16. ह्रदयेश कुमार
  17. अवधेश कुमार विजेता
  18. आदित्य प्रकाश वर्मा
Previous articleसीतापुर में पीएम नरेंद्र मोदी बोले, बुआ-बबुआ ने खोला महामिलावट का नया काउंटर
Next article5000 एमएएच बैटरी के साथ भारत में लांच हुआ VIVO Y17 फोन, ये हैं खूबियाँ