भारत में कोविड के 18,132 नए केस , बीते 24 घंटों में 21,563 मरीज रिकवर हुए !

भारत में कोविड के 18,132 नए केस , बीते 24 घंटों में 21,563 मरीज रिकवर हुए !

नई दिल्लीः भारत  में आज कोरोना वायरस  के 18,132 नए केस  देखने को मिले  हैं. जबकि बीते  24 घंटों के में कोरोना वायरस  से 21,563 मरीज रिकवर हुए हैं . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत  में कोविड  से अब तक ठीक होने वालों की तादाद  3,32,93,478 हो गई है. वहीं सक्रिय मामले  की संख्या फिलहाल 2,27,347 है, जो कि 209 दिनों में सबसे कम हैं और कुल केस  का 0.67 फीसदी है.

देश में रविवार को वायरस  से 193 लोगों की मृत्यु हो गई, इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा 4,50,782 पर पहुंच गया है. वहीं, दैनिक सक्रिय दर  1.75 फीसदी है, जो बीते 42 दिनों से 3 फीसदी से कम है. जबकि साप्ताहिक सक्रिय दर 1.53 फीसदी है, जो 108 दिनों से 3 फीसदी  से नीचे बनी हुई है. भारत में  कुल केस की संख्या 3,36,78,786 है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देश में रविवार को कोविड -19  के लिए 10,35,797 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके पश्चात भारत में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 58,36,31,490 हो गया है. इस बीच, मंत्रालय के जानकारी  मुताबिक ,देश में कुल टीकाकरण  का आंकड़ा अब 95.19 करोड़ हो गया है.

 

Previous articleअनंतनाग और बांदीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ 1-1 आतंकवादी ढेर !
Next articleसपा सुप्रीमो 5 जनपदों में करेंगे विजय यात्रा,जनपदों के कार्यकर्ता ही भाग लेंगे रथयात्रा में !