उत्तराखंड में एक बार फिर संक्रमण के मरीजों में वृद्धि हो रहा है और प्रदेश में ढाई माह पश्चात वायरस के सबसे अधिक मामले देखने मिले हैं. रविवार को राज्य में 24 घंटे में 36 नए केस सामने आए हैं और इसमें 19 वो कर्मचारी भी सम्मिलित हैं. जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए तैनात किए गए थे. जिसके पश्चात प्रशासन में हड़कंप मचा गया है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्राइवेट और सरकारी लैब से 50372 सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट आई है और इनमें 50336 सैंपल्स की रिपोर्ट नकारात्मक है. नए केसों में सबसे ज्यादा 19 नए मरीज पौड़ी जनपद के हैं. नीलकंठ इलाके के नोडल अधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि ये सभी मरीज राष्ट्रपति ड्यूटी पर तैनात थे.
जिसमें 12 पुलिसकर्मी हैं और बाकी अन्य विभागों के कर्मचारी हैं. उनका एंटीजन जांच किया गया और उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है. रिपोर्ट वक्त पर पहुंचने के वजह से ड्यूटी से बाहर रखा गया था. उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त नैनीताल में 7 , देहरादून में 5, हरिद्वार और अल्मोड़ा में 2 -2 व ऊधमसिंह नगर में 1 -1 मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं प्रदेश के भिन्न -भिन्न जनपदों में 10 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं.