आज से प्रारम्भ हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र, MSP पर हो सकती है बातचीत !

Winter session of Parliament
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र (Winter session of Parliament) आज से प्रारम्भ हो रहा है। साथ ही सत्र के दौरान 3 कृषि कानूनों को रद्द करने से संबंधित चर्चा होने की उम्मीद है। वहीं विपक्ष ने किसानों आंदोलन से लेकर महंगाई सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है। इस बीच, सरकार ने सत्र से एक दिन पूर्व हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों से संसद को सुचारू रूप से चलने देने की अपील की है।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कृषि कानूनों को निरस्त करने का विधेयक लेकर आ रही है परन्तु इस सरकार ने 750 किसानों की शहादत ली है। किसानों के मन में आशंका है कि ये सरकार कब क्या कर दे, उन्हें विश्वास नहीं। आज पीएम को सदन में ये साफ करना चाहिए कि ये विधेयक पुनः इस संसद में नहीं आएगा।
वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले हमारा पूरा प्रयास है और हम ईमानदारी के साथ चाहते हैं कि संसद का सत्र सुचारू रूप से चले। हम चाहते है कि रचनात्मक और सकारात्मक बातचीत हो, एक मजबूत विपक्ष हो। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ज़िम्मेदारी है कि संसद की गरिमा को बनाए रखें।

आज से प्रारम्भ हो रहे संसद के सत्र पर बोलते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कल जो सर्वदलीय बैठक हुई थी उसमें 15 से 16 मुद्दों पर बातचीत हुई थी। कई प्रदेशों में आई बाढ़ के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी। न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर वार्ता होगी क्योंकि किसान अभी भी सीमाओं पर बैठें हैं। किसानों की परेशानियां जब तक हल नहीं होगी तब तक वो सीमाओं से नहीं हटेंगे। हम आज किसानों के मुद्दे पर, महंगाई पर और जो पूर्व मुद्दे उठाए गए हैं उन सभी पर चर्चा करेंगे।

Previous articleकोविड -19 के नए वेरिएंट को लेकर CM योगी ने बढ़ाई पाबंदी !
Next articleउत्तराखंड में राष्ट्रपति ड्यूटी में शामिल 19 कर्मचारी कोरोना संक्रमित !