Friday, April 4, 2025

कश्मीर घाटी के पुंछ ऑपरेशन में 2 पुलिसकर्मी, सैनिक और आतंकवादी जख्मी !

जम्मू: जम्मू – कश्मीर के पुंछ जनपद में अभियान स्थल पर रविवार को हुई गोलीबारी में 2 पुलिसकर्मी, 1 सैनिक और 1 विदेशी आतंकवादी जख्मी हो गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक , पुंछ जनपद की मेंढर तहसील के नर खास क्षेत्र में भाटा धुरियन इनकाउंटर  स्थल पर गोलीबारी में 2  पुलिसकर्मी, सेना का 1 जवान और 1  पाकिस्तानी आतंकवादी जख्मी हो गए।
पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी, जिया मुस्तफा को ऑपरेशन के दौरान एक ठिकाने की पहचान के लिए भाटा डूरियन ले जाया गया।
जब तलाशी टीम ठिकाने के समीप पहुंचा, तो आतंकवादियों ने पुलिस और सेना की संयुक्त दल  पर पुनः गोलियां चला दीं, जिसमें 2 पुलिसकर्मी और सेना का 1  जवान जख्मी हो गया।
गौरतलब है कि आतंकवादी जिया मुस्तफा को भी चोटें आई थीं, परन्तु भीषण  गोलीबारी के कारण उसे घटनास्थल से नहीं निकाला जा सका।
सूत्रों ने कहा, यह संभव है कि आतंकवादी मारा गया हो।
लगभग 2 सप्ताह पूर्व आरम्भ हुए इस ऑपरेशन में अब तक दो JCO और छह आतंकी सहित 9 जवान शहीद हो चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles