ईवीएम पर फिर बवाल शुरू, 21 विपक्षी पार्टियां पहुंची सुप्रीम कोर्ट

Accident Insurance

एक तरफ लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की तैयारियां जोरों पर हैं, तो दूसरी तरफ 21 विपक्षी पार्टियां ईवीएम के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं।

ईवीएम के मुद्दे पर बवाल

सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को वीवीपैट और ईवीएम के कुछ वोटों के मिलान का आदेश दे चुकी है। कोर्ट ने एक विधानसभा में 5 बूथों पर ऐसा मिलान करने को कहा था, लेकिन विपक्षी पार्टियों ने इसी फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर कर दी है।

याचिकाकर्ता पार्टियों ने कोर्ट से कहा है कि वह सिर्फ 5 बूथ नहीं, 50 फीसदी वीवीपैट वाली ईवीएम पर वोटों की जांच का आदेश दे। इन पार्टियों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, टीडीपी और टीएमसी समेत कई दल शामिल हैं।

तीसरे चरण के मतदान के दौरान ही यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे। इसके जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव हारने के डर से विपक्षी दल एक बार फिर ईवीएम पर निशाना साध रहे हैं।

Previous articleआखिर कलाई पर उल्टी घड़ी क्यों बांधते हैं पीएम मोदी, खोला राज
Next articleमहामिलावट के नेता कश्‍मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं: अमित शाह