UP में 120 करोड़ रुपये की 60 kg चरस के साथ 3 लोग गिरफ्तार !

special task force
लखनऊ: यूपी स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF) ने शाहजहांपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 120 करोड़ रुपये की कीमत के 60 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एक गुप्त सूचना के पश्चात, टीम ने आरसी मिशन इलाके के समीप दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाइवे पर एक ब्लैक सेडान को रोका और कार में सवार तीनों लोगों को मंगलवार तड़के हिरासत में ले लिया गया।
उनकी पहचान बहराइच जनपद के राम भुलन और सीताराम और देहरादून के शेखर थापा के तौर पर हुई है।
कार से 60 किलोग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नेपाल से ड्रग्स लाए थे और दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और पंजाब के विभिन्न ग्राहकों को इसकी तस्करी करने का प्लान बना रहे थे।
शाहजहांपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) एस. आनंद ने कहा, तस्कर शामली जनपद में खेप पहुंचाने के लिए जा रहे थे। इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश चल रही हैं।
आरोपियों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और जिला कारागार भेज दिया गया है।
Previous articleउत्तर प्रदेश के पुलिस लॉकअप में अब नहीं होंगे पानी के नल !
Next articleसचिन तेंदुलकर के फाउंडेशन का साथ देगी मध्य प्रदेश सरकार !