लखनऊ। उत्तर प्रदेश ( Uttar pradesh ) में कोरोना ( Coronavirus ) को लेकर स्थिति में सुधार होता दिख रहा है। मंगलवार को यूपी में कोरोना के 2531 नए मामले सामने आए। इसके अलावा पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 30 रहा। कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा केस राजधानी लखनऊ से सामने आए हैं। लखनऊ में कोरोना 250 नए मरीज मिले हैं।
एक्टिव केस की संख्या घटकर हुई 30 हजार
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 3339 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। वहीं अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 30 हजार हो गई है। साथ ही यूपी में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा 6714 पहुंच गया है।
यूपी में 33 दिनों से लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के मामले
मंगलवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने भी कहा कि प्रदेश के अंदर अब तक 1 करोड़ 32 लाख से अधिक लोगों की जांच की गई है। अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में पिछले 33 दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में गिरावट आ रही है। साथ ही रिकवरी रेट 91.91 प्रतिशत हो गया है।