महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से मुंबई के आजाद मैदान में आए किसानों का प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने के लिए निकला चुका है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन भी इनके साथ मौजूद हैं.
गिरीश महाजन ने कहा कि किसानों के बीच आदिवासी जमीन को लेकर कुछ गलतफहमी हैं, जिसे जल्दी दूर कर लिया जाएगा. अब किसानों को धरने पर बैठने की कोई जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़े: अयोध्या में संजय राउत ने किया भूमि पूजन, पहुंचने लगे शिवसैनिक
अपनी मांगों को लेकर किसान सड़कों पर
अपनी मांगों को लेकर महाराष्ट्र के किसान एक बार फिर 2 दिवसीय प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे पहले इसी साल मार्च में 25 हजार किसान नासिक से मुंबई आए थे. वहीं इस बार प्रदर्शन कर रहे किसान गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे मुंबई के आजाद मैदान पहुंच गए थे. अपनी मांगों को लेकर किसान और आदिवासी लोक संघर्ष समिति के बैनर तले लगभग 30 हजार किसान बुधवार को मुंबई के नजदीक ठाणे पहुंचे, जिसके बाद ये किसान ठाणे से मुंबई के लिए रवाना हो गए थे. वहीं किसान गुरुवार सुबह 4:30 बजे चूनाभट्टी के सोमैया मैदान से मुंबई के आजाद मैदान के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़े: उमर अब्दुल्ला के एक फोन कॉल से बदली कश्मीर की सियासत
आजाद मैदान पहुंचे आजमी-महाजन
वहीं इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी, विपक्ष के नेता आर विखे पाटिल और मंत्री गिरीश महाजन भी आजाद मैदान पहुंचे. वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवंद्र फडणवीस ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन दोपहर 2 बजे तक बातचीन नहीं हो सकी थी. वहीं किसानों का कहना है कि पिछली रैली में उनको दिए गए आश्वासन अब तक पूरे नहीं हुए हैं.