भीषण शीत लहर की गिरफ़्त में यूपी के 36 जिले, आगामी दो दिनों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के 36 जनपदों में कड़ाके की सर्दी व कोहरे की चेतावनी जारी की है। प्रदेश सरकार ने शीत लहर के हालात को भांपते हुए चार से सात जनवरी तक सभी विद्यालयों  को बंद करने का निर्देश जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक इन जनपदों में तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की आशंका है।

जिन जनपदों में भीषण सर्दी पड़ने की संभावना है उनमें मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी और दो अन्य जनपद शामिल हैं।

सूबे की राजधानी लखनऊ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ मौसम विभाग के इंचार्ज मोहम्मद दानिश ने कहा कि राजधानी के लिए सुबह मध्यम से घना कोहरा और बाद में आसमान साफ रहने का संभावना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles