तवांग टकराव के बाद पहली बार अरुणाचल पहुंचे केंद्रीय रक्षामंत्री, कई परियोजनाओं का उद्धाटन कर चीन को दिया कड़ा संदेश

तवांग टकराव के बाद पहली बार अरुणाचल पहुंचे केंद्रीय रक्षामंत्री, कई परियोजनाओं का उद्धाटन कर चीन को दिया कड़ा संदेश
नई दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार यानी 3 जनवरी को सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित कई परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। इन परियोजनाओं के निर्माण से वास्तविक नियंत्रण रेखा तक भारतीय सेना की पहुंच और सरल हो गई है। एलएसी के निकट कई ऐसी परियोजनाओं का महत्व ऐसे समझा जा सकता है कि हाल ही में तवांग में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई हाथापाई में भारतीय सेना मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के चलते ही चीनियों पर हावी हो सकी। बार्डर रोड़ ऑर्गनाइजेशन  ने 2022 में 2897 करोड़ रुपये की लागत वाले 103 इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को विकसित किया, जबकि 2021 में कुल 2229 करोड़ रुपये के खर्चे पर 102 इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स निर्मित किये गए थे।

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कई परियोजनाओं का किया उद्धाटन 

बीआरओ द्वारा अरुणाचल प्रदेश में अलॉन्ग-यिंकिओनग रोड पर सियोम पुल में आयोजित एक समारोह में राजनाथ सिंह ने 22 ब्रिज़ों, 03 सड़कों और 03 अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स बनाने में BRO को तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी ये सभी परियोजनाएं रिकॉर्ड समय अवधि में पूर्ण कर लिए गए। इन परियोजनाओं में से 8 केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में, 4 केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में, 5 अरुणाचल प्रदेश में, 3-3 सिक्किम, पंजाब और उत्तराखंड में और 2 राजस्थान में बनाए गए हैं।

इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी मिलेगा विस्तार

इस समारोह का मुख्य आकर्षण अरुणाचल प्रदेश में सियोम नदी पर अलोंग-यिंकिओनग रोड पर अत्याधुनिक ‘100 मीटर लंबा, क्लास 70 स्टील आर्क सुपरस्ट्रक्चर सियोम ब्रिज’ का शुभारंभ था। यह सिग्नेचर ब्रिज हमारे सुरक्षा बलों के लिए सामरिक महत्व का है। इस ब्रिज के निर्माण के बाद ऊपरी सियांग जनपद, तूतिंग और यिंकिओनग सेक्टर के आगे के क्षेत्रों में भारतीय जवान, उनके साजो-सामान और हथियार बेहद तेजी से पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी विस्तार मिलेगा।

 

 

Previous articleVande Bharat Express:बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव, शुभेंदु अधिकारी टीएमसी पर हुए हमलावर – क्या यह ‘जय श्री राम’ के नारों का बदला है?
Next articleभीषण शीत लहर की गिरफ़्त में यूपी के 36 जिले, आगामी दो दिनों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी