यूपी में कोरोना वायरस (Coronavirus in UP) दम दिखाई पड़ रहा है. यहां के 75 में से 39 जिले संक्रमण मुक्त हो गए हैं. बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के 64 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस देखने को नहीं मिला है. प्रदेश के तीन जिलों में ही 10 से ज्यादा सक्रिय मरीज बचे हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट करीब 99 प्रतिशत तक हो गया है. यहां अब केवल 139 सक्रिय मरीज शेष हैं.
उत्तर प्रदेश के 39 जनपद पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त हो गए हैं. इन जनपदों में एक भी सक्रिय मामले नहीं रहे . इनमें लखीमपुर खीरी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बस्ती, बहराइच, भदोही, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, ईटा, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, संत कबीर नगर, मऊ, इटावा, मिर्ज़ापुर, सुल्तानपुर, सीतापुर, उन्नाव, बदायूं, श्रावस्ती, फ़र्रूख़ाबाद, फतहपुर, कुशीनगर शामिल हैं. कोरोना संक्रमित 36 जनपदों में से तीन जिलों में 5 से भी कम रोगी हैं. 14 जिलों में अब 1 -1 रोगी ही बचें है. 10 से ज्यादा मरीज तीन जिलों में हैं. इनमें सबसे ज्यादा 31 मरीज राजधानी लखनऊ में हैं. प्रयागराज में 16 व गौतमबुद्धनगर में 15 रोगी हैं. उत्तर प्रदेश में 8.70 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है.
उत्तर प्रदेश में 11 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका (Covid Vaccine) दिया जा चुका है. इनमें से 09 करोड़ से अधिक लोग ऐसे हैं, जिन्हें टीका की कम से कम एक डोज लग चुकी है. प्रदेश में कोरोना का मृत्यु दर 1.3 फीसदी है. प्रदेश में प्रति 100 जांच पर एक भी संक्रमित नहीं मिल रहा है. कोरोना की सबसे अधिक टेस्ट भी यूपी में हुई है. राज्य में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सक विनय कुमार का कहना है कि उत्तर प्रदेश ने कोरोना पर काफी अच्छी तरह से काबू पाया है. इतनी ज्यादा जनसंख्या होने के पश्चात भी राज्य में संक्रमण का ग्राफ सबसे तेजी से घटा है. अधिक जांच होने के बाद भी कोरोना के इतने कम केस मिलना दर्शाता है कि प्रदेश में संक्रमण दम तोड़ चुका है.
प्रदेश में कोरोना
कुल मामले: 17,09,996
स्वस्थ हुए: 16,86,960
एक्टिव मरीज: 139
मौतें: 22,897