कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करना पड़ा भारी , नोएडा पुलिस ने भेजा इतना महंगा चालान

कार के बोनट पर बैठकर स्टंट करना पड़ा भारी , नोएडा पुलिस ने भेजा इतना महंगा चालान
पुलिस के लगातार एक्शन के बावजूद भी नोएडा, ग्रेटर नोएडा में स्टंटबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में स्टंटबाजी का एक और वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 25 हजार का चालान काट दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को कार से स्टंट करते हुए चार युवकों का वीडियो वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान 25 हजार रुपये का चालान किया है। वीडियो में चार युवक कार पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
इसमें दो युवक चलती कार की खिड़की से लटके और दो कार के बोनट पर बैठे नजर आ रहे हैं। थाना नॉलेज पार्क अंतर्गत सेक्टर-149 की रोड का यह वीडियो बताया जा रहा है। हरियाणा नंबर की गाड़ी का ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया है।
Previous articleBSF ने पकड़ा पाकिस्तानी ड्रोन, 4.5 किलो हेरोइन बरामद
Next articleमात्र 311 रुपये देकर घर लाएं 32 इंच की ये शानदार LED TV