BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी ड्रोन, 4.5 किलो हेरोइन बरामद

BSF ने पकड़ा पाकिस्तानी ड्रोन, 4.5 किलो हेरोइन बरामद

भारत को पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह आए दिन सीमा पार से हथियारों से लेकर हेरोइन तक कई आपत्तिजनक सामग्री भेजता रहता है। पाकिस्तान को हर बार भारतीय सेना द्वारा मुंह जबाव दिया जा रहा है। पाक ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। पंजाब में सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तानी ड्रोन से बीएसएफ ने 4.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। आपको बता दे पाकिस्तान आए दिन इस प्रकार की हरकते करता है।

पंजाब में भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बल ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है। पंजाब के फाजिल्का के महरखेवा मानसा गांव में बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर मार गिराया। तलाशी के दौरान 4.5 किलो हेरोइन मिली है।

बताया जा रहा है कि 12-13 अप्रैल की रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध ड्रोन नजर आया। इसके बाद जवानों ने इस पर फायरिंग की है। इसके बाद इलाके की तलाशी ली गई। इस दौरान महरखेवा मानसा गांव के पास एक खेत से 4.560 किलोग्राम हेरोइन (2 बड़ी पैकिंग में 4 पैकेट) बरामद की गई। बीएसएफ जवानों को आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चल रहा है।

Previous articleपीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत 71,000 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र
Next articleकार के बोनट पर बैठकर स्टंट करना पड़ा भारी , नोएडा पुलिस ने भेजा इतना महंगा चालान