J&K: सीमा पर तनाव के बीच पुंछ और राजौरी जिलों में बनेंगे 400 बंकर

श्रीनगर: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान सीमा पर जबरदस्त तनाव है. पाक अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार सीजफायर तोड़ रहा है. इसे देखते हुए सीमा पर नागरिकों की सुरक्षा के बंदोबस्त किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुंछ और राजौरी जिले के लिए 400 अतिरिक्त व्यक्तिगत बंकरों को मंजूरी दे दी है.

दरअसल, पिछले एक सप्ताह से पुंछ और राजौरी में पाकिस्तान द्वारा भारी गोलाबारी की जा रही है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया, ‘सीमा पार से भारी गोलाबारी को देखते हुए सरकार ने पुंछ में 200 और राजौरी में 200 अतिरिक्त व्यक्तिगत बंकरों को बनाने की मंजूरी दी है.’

राज्य प्रशासन ने इन बंकरों का तेजी से निर्माण सुनिश्चित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही कहा कि इन बंकरों के निर्माण के लिए धनराशि ग्रामीण विकास विभाग के जरिए संबंधित उपायुक्तों को दिया जाएगा. सरकार के प्रवक्ता ने बताया, ‘ये बंकर अगले एक महीने में बना दिए जाएंगे.’

इसके साथ ही उन्होंने सरकार से सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले नागरिकों के लिए सुरक्षित कॉलोनियां बसाने का अनुरोध भी किया. सीमावर्ती रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि सीमा पार से होने वाली गोलाबारी की वजह से लोग भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. इसको रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए.

Previous articleराहुल का मोदी पर वार- वायुसेना देश की रक्षा करती है, चौकीदार उसका पैसा चुराता है
Next articleSankalp Rally : PM मोदी बोले- देश पर बुरी नजर डालने वालों के सामने ये चौकीदार दीवार बनकर खड़ा है