Tuesday, April 1, 2025

50 के हुए अरविंद केजरीवाल, PM मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को आज उनके 50वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की बधाई. कामना करता हूं कि वह लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं”

जिसके बाद केजरीवाल ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, “बहुत-बहुत धन्यवाद सर’’  आपको बता दें कि, अरविंज केजरीवाल आज 50 वर्ष के हो गए हैं. मोदी और केजरीवाल के बीच संबंध मधुर नहीं हैं और राजनीतिक लिहाज से दोनों ही अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ हमला बोलते रहते हैं.

 

केजरीवाल को पीएम मोदी के साथ-साथ जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता समेत तमाम नेताओं ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles