करनाल जेल में 56 कैदी कोरोना संक्रमित, चल रहा इलाज

हरियाणा की करनाल जेल में 56 कैदी कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में हो रहा इलाज

हरियाणाः देश में कोरोना वायरस का संक्रमण दो करोड़ 33 लाख के पार पहुंच गया है. अब कोरोना वायरस का संक्रमण जेलों में बंद कैदियों तक पहुंच रहा है. हरियाणा में करनाल जेल में बंद कैदी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जिसके बाद पुलिस प्रसाशन ने उनके इलाज के लिए आइसोलेशन में रखा है.

दरअसल हरियाणा की करनाल जेल में बंद  56 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सिविल सर्जन का कहना है कि “कैदियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद हमने जेल में आइसोलेशन जोन बनाया है. जैसा कि यह चिंता का विषय है, स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं.’

 

 

इससे पहले सोमवार को भी ओडिशा के मयूरभंज में उडाला की उप-जेल में 21 अंडर ट्रायल कैदियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था. यहां कैदियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने के बाद उनका परीक्षण कराया गया जिसमें उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके अलावा जेल प्रशासन के अनुसार जानकारी दी गई है कि कैदियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आइसोलेशन में रख कर इलाज किया जा रहा है.

Previous articleहमास ने इजराइल पर दागे सैकड़ों रॉकेट, 28 की मौत, 152 घायल
Next article‘पॉजिटिविटी’ को लेकर प्रशांत किशोर ने मोदी सरकार पर किया वार, दिया बड़ा बयान