‘पॉजिटिविटी’ को लेकर प्रशांत किशोर ने मोदी सरकार पर किया वार, दिया बड़ा बयान

प्रशांत किशोर ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कोरोना के चलते खराब देश की स्थिति पर जताई नाराजगी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्र से लेकर राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर वायरस से छुटकारा पाने में लगी हुईं है, लेकिन कोविड की दूसरी लहर ने भारत को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है. कोविड ने कुछ ऐसा कहर बरसाया कि देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन, मेडिसिन, एंबुलेंस की कमी हो गई.

पिछले दो महीनों में ज्यादातर उन कोरोना मरीजों की जान गई है जिन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका है. कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें बार बार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क लगाने की अपील कर रही हैं, लेकिन इसके बाद भी कोरोना वायरस की वजह से भारत की स्थिति बेहद संवेदनशील बनी हुई है.

वहीं अब राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है. प्रशांत किशोर ने देश की दयनीय स्थिति के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, और ट्वीट पर लोगों से मोदी सरकार के अंध भक्त ना बनने की अपील की है.

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि ‘हमारे चारों ओर एक शोकग्रस्त राष्ट्र और त्रासदी मची हुई है, ऐसे में गलत प्रचार को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास घृणित है, सकारात्मक होने के लिए हमें सरकार के अंधे प्रचारक बनने की जरूरत नहीं है’.

 

Previous articleकरनाल जेल में 56 कैदी कोरोना संक्रमित, चल रहा इलाज
Next articleपीएम मोदी ने नर्सों का जताया आभार, कही- स्वस्थ भारत के लिए देश की नर्सो की प्रतिबद्धता उत्कृष्ट