Wednesday, April 2, 2025

5G In India: भारत में 1अक्टूबर से प्रारंभ होगी 5जी सेवा,पीएम मोदी करेंगे लांच

5G In India: इंडिया में 5जी सर्विस ऑफिशियल तौर पर 1 अक्टूबर से प्रारंभ होंगी। नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी साझा कि पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय मोबाइल कॉन्फ्रेंस में 5जी सेवा का शुभारंभ करेंगे। ट्वीट के अनुसार डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए पीएम मोदी एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवा का शुभारंभ करेंगे।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेशंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा किया जाता है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस खुद को एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच होने का दावा करती है।

सेंट्रल कॉमिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि सरकार ने बहुत कम वक्त सीमा में 5जी टेलीकमीनिकेशन के 80 पर्सेंट कवरेज का टारगेट रखा है। पहले चरण में देशभर में करीब 13 शहरों में 5जी टेलीकमीनिकेशन उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। वहीं दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल एक माह के अंदर 5जी सर्विस चालू करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का इरादा इस साल दिसंबर तक देश के अहम शहरों में 5जी सर्विस प्रारंभ करने का है।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles