Mann ki Baat: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान,चंडीगढ़ एयरपोर्ट अब भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा

Mann ki Baat: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान,चंडीगढ़ एयरपोर्ट अब भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ प्रोग्राम में घोषणा की कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि चीतों के लौटने से 1.3 अरब देशवासी गर्व की अनभूतिकर रहे, चीतों की देखरेख एक कार्यबल करेगा, इसके पश्चात यह निर्धारित किया जाएगा कि लोग कब से उन्हें देख सकते हैं.

रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ की 93वें कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए मोदी ने यह भी बताया कि एक वर्क फोर्स MP के कुनो नेशनल पार्क में लाए गए अफ्रीकी चीतों की देखभाल  कर रहा है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर निर्धारित होगा कि आमजन इन चीतों को कबसे देख पाएंगे

पीएम ने कहा, ‘‘भगत सिंह की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप एक अहम निर्णय लिया है. यह निर्धारित किया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा. चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के लोगों को बधाई देते हुए पीएम ने कहा कि इसका लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था. बताते चलें कि सरदार भगत सिंह की जयंती 28 सितंबर को मनाई जाती है

Previous articleआलिया के हॉलीवुड डेब्यू फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज,एक्शन लुक में दिखीं एक्ट्रेस
Next article5G In India: भारत में 1अक्टूबर से प्रारंभ होगी 5जी सेवा,पीएम मोदी करेंगे लांच