5g in india: टेक्नोलॉजी के नई जनरेशन का शुभारंभ,प्रधानमंत्री मोदी ने 5G सेवा को किया लांच,10 गुना अधिक होगी इंटरनेट की रफ्तार

लंबे अरसे के इंतजार के बाद आखिरकार हिंदुस्तान में 5G सेवा का आगाज हो गया । देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) का अभिमुखीकरण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भारत में 5G सेवा की शुरुआत कर दी है। 5G के सहयोग से हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिल सकेगा । इस लॉन्चिंग के साथ हिंदुस्तान भी उन देशों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है, जहां नवीनतम पीढ़ी की टेलीकॉम सेवा मिल रही है। 

नरेंद्र मोदी चुनिंदा प्रमुख शहरों में 5जी सर्विस की शुरुआत की है। आने वाले कुछ वर्षों में पूरे देश में इसका विस्तार किया जाएगा। भारत पर 5G का कुल आर्थिक असर 2035 तक 450 अरब अमेरिकी डॉलर तक होने की संभावना है। 4जी की तुलना में 5जी नेटवर्क 10 गुना हाई स्पीड  देता है। आज यानी एक अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा यह आयोजन 4 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें 5G के अतिरिक्त कई दूसरे इवेंट्स भी होंगे।

देश की तीन सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां डेमो प्रदर्शित करेंगी 

प्रधानमंत्री मोदी के सामने भारत की तीन सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां इवेंट में 5जी इंटरनेट का एक-एक डेमो प्रदर्शित करेंगी। रिलायंस जियो मुंबई के स्कूल अध्यापक को महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा के छात्रों से 5जी नेटवर्क से जोड़ेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles