Mexico: मैक्सिकन आर्मी का डेटा हुआ हैक , प्रेसिडेंट के सेहत से जुड़ी जानकारियां भी हुईं लीक

Mexico: मैक्सिकन आर्मी का हैं हुआ डेटा, प्रेसिडेंट के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां हुईं लीक

international news: मैक्सिको की सरकार को पिछले दिनों एक बड़े साइबर अटैक का झेलना पड़ा। सरकार की तरफ से दिए गए स्टेटमेंट में कहा गया है कि मैक्सिको के आर्म्ड फोर्सेज का डेटा हैक किया गया था। इसमें प्रेसिडेंट की सेहत जुड़ी जानकारी भी थी, जो पब्लिक डोमेन में आई है। 

दरअसल, लोकल मीडिया में मैक्सिको के आर्म्ड फोर्स के डेटा लीक की खबरें सामने आई थीं, जिसके पश्चात प्रेसिडेंट एंड्रेस मैनुअल ने इसकी पुष्टि की। राष्ट्रपति ने कहा, यह सही  है कि एक साइबर अटैक हुआ था। उन्होंने आगे कहा, हैकर्स ने आर्मी के IT सिस्टम में परिवर्तन का लाभ उठाया था।  हालांकि, कोई सेंसटिव इनफॉर्मेशन लीक नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सुरक्षा बलों का लगभग छह टेराबाइट डेटा लीक किया गया, जिसमें प्रेसिडेंट के सेहत की स्थिति व कई सिक्योर्टी जुड़ी जानकारियां सम्मिलित थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2016 से इस वर्ष सितंबर तक हजारों Email और महावपूर्ण जानकारियां हैक की गई थी। चोरी किए गए डेटा में कथित तौर पर क्रिमिनल आंकड़ों का विवरण, संचार के टेप और मेक्सिको में अमेरिकी राजदूत केन सालाजार की निगरानी भी शामिल थी।

Previous article5g in india: टेक्नोलॉजी के नई जनरेशन का शुभारंभ,प्रधानमंत्री मोदी ने 5G सेवा को किया लांच,10 गुना अधिक होगी इंटरनेट की रफ्तार
Next articleKerala: पीएफआई के निशाने पर थे 5 आरएसएस नेता, केंद्र ने Y क्लास की सिक्योर्टी मुहैया कराई