शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई. जिसमें जीएसटी के 28 फीसदी स्लैब में से 6 चीजों को बाहर कर दिया गया है. बताते चलें की इन वस्तुओं पर जीएसटी स्लैब 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है.
100 रुपये तक के सिनेमा टिकट पर GST 28 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है. जबकि 100 रुपये से महंगे सिनेमा टिकट पर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है. जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की नई प्रणाली एक जनवरी 2019 से लागू होगी. बता दें की अब से सिर्फ लग्जरी सामानों और सिन गुड्स (जैसे- सिगरेट, तंबाकू इत्यादि) पर ही 28 फीसदी जीएसटी लगेगा.
कौन-कौन सी चीजें हुई सस्ती
28 फीसदी के स्लैब से घटाकर 18 फीसदी के स्लैब में मोटर व्हिकल के पार्ट्स, 32 इंच वाली टेलीविजन स्क्रीन, कंप्यूटर, लिथियम आयन बैटरी वाले पावर बैंक, खेल के सामान और टायर्स समेत कुल 6 चीजें शामिल हैं. जीएसटी दर में कटौती होने के कारण यह वसतुएं पहले से सस्ती हो जाएंगी. शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि अभी तक GST के 28 फीसदी स्लैब में 34 चीजें थी. इनमें से 6 चीजों को इस स्लैब से बाहर कर दिया है. यानी की 6 चीजों पर जीएसटी स्लैब 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है. अब GST के 28 फीसदी स्लैब में सिर्फ 28 चीजें बची हैं. जिनमें लग्जरी और सिन प्रोडक्ट्स (जैसे- सिगरेट, तंबाकू इत्यादि) हैं. वित्तमंत्री ने बताया कि सरकार ने 33 चीजों पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया है.