मिज़ोरम की 7 साल की सिंगर ने काटा Millets Cake, पूर्वोत्तर भारत के हजारों छात्रों ने दिल्ली में मनाया PM मोदी का जन्मदिन

“माई होम इंडिया” संस्था के “नेस्टफेस्ट” कार्यक्रम में मिजोरम की 7 साल की छोटी सी Singer.. #Esther_Hnamte और पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों से आए 5 हजार से अधिक एकत्र हुए छात्र, छात्राओं ने केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया।

दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित इस #NEST_FEST_2023 कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक सुनील देवधर ने मंच साझा करते हुए नरेंद्र मोदी को सभी north east states की तरफ से बधाईयां प्रेषित कीं।

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव #सुनील_देवधर के सुझाव के अनुसार इस अवसर पर मिलेट्स केक रखा गया था। जिससे इस मंच से मोदी जी के मोटे अनाज को बढ़ावा देने वाले अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता संदेश भी जाएं।

इस बार के नेस्टफेस्ट कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के सभी प्रदेशों के युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश कीं। लेकिन उत्सव का आकर्षण रही मिज़ोरम की सात साल की सिंगर एष्ठर। जिसने वंदेमातरम् गीत के साथ ही अन्य भाषाओं में गाने गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

#My_Home_India संस्था से जुड़े गिरीश पाण्डेय ने बताया कि ये संस्था पूर्वोत्तर भारत और शेष भारत के मध्य बंधुत्व की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से कई वर्षों से कार्य कर रही है। “कर्मयोगी सम्मान”, “वन-इंडिया अवार्ड” के साथ ही दिल्ली में हर वर्ष पूर्वोत्तर छात्रों के लिए NESt FEST उत्सव का आयोजन करती है। जहां नॉर्थ ईस्ट के सभी प्रदेशों की सांस्कृतिक झलकियां देखने के लिए भारत के दूसरे क्षेत्रों के लोग भी बड़ी संख्या में आते हैं। ये कार्यक्रम दिल्ली में पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा इवेंट होता है।

इस अवसर पर इवेंट में एकत्र सभी राज्यों के लोगों ने सिंगर एष्ठर के साथ मिलकर जन्मदिन गीत गाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं ।

Previous articleविपक्षी गठबंधन INDIA में बगावत, इस पार्टी ने कांग्रेस और TMC के साथ आने से किया इनकार
Next articleनए संसद भवन की कार्यवाही शुरू, फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद हुए बेहोश