नए संसद भवन की कार्यवाही शुरू, फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद हुए बेहोश

नए संसद भवन की कार्यवाही शुरू, विशेष सत्र में सभी सांसद मौजूद

संसद का विशेष सत्र चल रहा है। आज मंगलवार को सत्र का दूसरा दिन है। सत्र की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य सांसद पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल से निकलकर नई संसद पहुंच गए है। उनके संसद भवन पहुंचने के बाद नई संसद की तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें प्रधानमंत्री मोदी सहित सभी सांसद बैठे नजर आ रहे हैं। राष्‍ट्रगान से साथ नए संसद भवन की कार्यवाही शुरू, विशेष सत्र में सभी सांसद मौजूद है। इससे पहले पुरानी संसद में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों का एक साथ फोटो शूट हुआ। इसमें पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य मौजूद रहे। कांग्रेस सांसद और विपक्ष के अन्य सांसदों ने नई बिल्डिंग में अलग से प्रवेश किया।

पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी ने कहा, भारत अब रुकने वाला नहीं है। अब हम पुराने कानून से मुक्ति पाकर नए कानून की ओर जा रहे हैं। संसद में बनने वाला हर एक कानून भारतवासी के लिए होना चाहिए।प्रधानमंत्री मोदी ने सुझाव दिया कि इस इमारत (पुराना संसद भवन) को अब ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाए।

पुरानी संसद में प्रधानमंत्री मोदी के साथ सभी सांसदों का ग्रुप फोटो सेशन हुआ। फोटो सेशन के दौरान एक बीजेपी सांसद की अचानक तबीयत बिगड़ गई। गुजरात से बीजेपी सांसद नरहरि अमीन फोटो सेशन के दौरान बेहोश हुए। हालांकि बाद में वे ठीक हो गए और फोटो सेशन में शामिल हुए।

आज सभी सांसद संसद भवन पहुंचे। वहां पर सभी सांसदों का फोटो सेशन शुरू हुआ है। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की ज्वाइंट ग्रुप फोटो हुई। इसके बाद ग्रुप में तीन फोटो ली गई। पहली फोटो में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य शामिल हुए। दूसरी में राज्यसभा सदस्य और तीसरी फोटो में लोकसभा के सदस्य मौजूद रहे।

Previous articleमिज़ोरम की 7 साल की सिंगर ने काटा Millets Cake, पूर्वोत्तर भारत के हजारों छात्रों ने दिल्ली में मनाया PM मोदी का जन्मदिन
Next articleI.N.D.I.A गठबंधन में आ सकती है BSP, प्रियंका गांधी और मायावती मिलीं