74th Republic Day: कर्तव्य पथ पर पहली परेड में दिखी नारी शक्ति, लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ने आकाश मिसाइल सिस्टम का किया नेतृत्व

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया गया. इस परेड के दौरान इंडियन आर्मी के सैन्य पराक्रम से लेकर ‘आत्म निर्भर’ की झलक देखने को मिली. परेड का एक बड़ा आकर्षण बिंदु भारतीय सेनाओं के माचिर्ंग दस्ते व उनसे संबंधित सैन्य उपकरण रहे. 

अहम बात यह रही कि इस साल नेवी और एयरफोर्स के माचिर्ंग दस्तों की कमान महिला अफसरों ने संभाली है. इंडियन आर्मी की टुकड़ी में 61 कैवलरी की वर्दी में पहली टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन रायजादा शौर्य बाली ने किया. 61 कैवलरी विश्व में एकमात्र सेवारत सक्रिय घुड़सवार कैवेलरी रेजिमेंट है, जिसमें सभी ‘स्टेट हॉर्स यूनिट्स’ का संयोजन है.

भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व 61 कैवेलरी के एक माउंटेड कॉलम, नौ मैकेनाइज्ड कॉलम, छह मार्चिंग टुकड़ियों और आर्मी एविएशन कॉर्प्स के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर द्वारा एक फ्लाई पास्ट द्वारा किया गया.

26 जनवरी परेड में हिस्सा लेने वाले मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, नाग मिसाइल सिस्टम, बीएमपी-2 एसएआरएटीएच का इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल, क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल, के-9 वज्र-ट्रैक्ड सेल्फ-प्रोपेल्ड होवित्जर गन, ब्रह्मोस मिसाइल, 10 मीटर शॉर्ट स्पैन ब्रिज, मोबाइल माइक्रोवेव नोड और मैकेनाइज्ड कॉलम में मोबाइल नेटवर्क सेंटर और आकाश मुख्य आकर्षण रहे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles