Sikkim:सिक्किम में उठी राष्ट्रपति शासन की मांग, SDF ने सरकार पर लगाए कई आरोप

Sikkim:सिक्किम में उठी राष्ट्रपति शासन की मांग, SDF ने सरकार पर लगाए कई आरोप
सिक्किम में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई है। सिक्किम की मुख्य विपक्षी दल  सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने यह डिमांड की है और इस मांग को लेकर गवर्नर को ज्ञापन सौंपा। SDF ने आरोप लगाया है कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की सरकार में प्रदेश में लॉ एन आर्डर लगातार बिगड़ता जा रहा है। SDF के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार यानी बीते कल  राजभवन में गवर्नर गंगा प्रसाद से भेट की। 
पूर्व लोकसभा एमपी पीडी राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा और प्रदेश  में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग वाला ज्ञापन गवर्नर को सौंपा। SDF नेताओं का कहना है कि हमने गवर्नर से मांग की है कि वह आर्थिक सामाजिक और राजनैतिक सुरक्षा सुनिश्चित करें और संविधान के अनुच्छेद 371 के तहत सिक्किम के लोगों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करें।
SDF ने गवर्नर  से मांग की है कि प्रदेश में आगामी वर्ष 2024 में होने वाले असेंबली इलेक्शन निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाएं। SDF ने सत्तारूढ़ एसकेएम पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि हाल ही में उनके समर्थकों पर SKM समर्थकों ने हमला किया, जिसमें 15 लोग जख्मी हुए थे। हालांकि SKM ने इस आरोप को खारिज कर दिया है और SDF पर हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया। SKM ने कहा कि 25 वर्ष सत्ता में रहने के दौरान SDF की संस्कृति रही है कि वह अपने विरोधियों को डराते थे। 
Previous article74th Republic Day: कर्तव्य पथ पर पहली परेड में दिखी नारी शक्ति, लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा ने आकाश मिसाइल सिस्टम का किया नेतृत्व
Next articleभारत में BBC की डॉक्यूमेंट्री बैन होने पर अमेरिका ने तोड़ी चुप्पी, कहा -हम मीडिया की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं