बॉलीवुड एक्टर इरफान खान करीब 8 महीने बाद मुंबई वापस आ गए हैं. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कुछ समय पहले इरफान ने सोशम मीडिया के जरिए फैन्स को अपनी बीमारी न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर के बारे में बताया था. वह काफी वक्त से विदेश में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे थे. मुबंई वापस लौटने से तो लगता है कि उनका इलाज पुरा हो गया है. मुंबई एयरपोर्ट पर इरफान चेहरे पर रुमाल बांधे और सिर पर हैट पहने नज़र आए. उन्होंने संभवतः अपनी पहचान छिपाने की मकसद से ऐसा किया था. इरफान ने आंखों पर चश्मा भी लगाया था और उनके हाथ में हरे रंग का एक बॉक्स भी था
खबरों की मानें तो इरफान को यह बीमारी फिल्म “हिंदी मीडियम” की शूटिंग के वक्त से थी. इरफान आख़िरी बार फिल्म “कारवां” में नजर आए थे. इसमें उन्होंने दुलकर सलमान के साथ काम किया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो इरफान के “हिंदी मीडियम-2” के साथ वापसी करने की खबरें हैं. पहले पार्ट में इरफान ने राज नाम के एक बिजनेसमैन का रोल किया थ
जहां इरफान के फैन्स के लिए यह खुशी की खबर है कि उनका फेवरेट एक्टर पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है वहीं अब तक इरफान की तरफ से कोई मीडिया स्टेटमेंट नहीं आई है.
इरफान के दोस्त निर्माता-निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने कहा था, “उनके भारत वापसी करने के बाद मैं उनसे मिला हूं. अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं. इरफान ने मुझसे कहा है कि वह जल्द ही काम शुरू करेंगे
बता दें कि इरफान ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक तमाम बड़ी फिल्मों में काम किया है. वह हॉलीवुड फिल्म में भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे.
हिंदी मीडियम के पहले पार्ट की कहानी नई दिल्ली के बड़े स्कूलों में ए़डमिशन के लिए होने वाली जद्दोजहद पर आधारित थी. खबर है कि फिल्म के अगले पार्ट में उच्च शिक्षा और विदेशों में पढ़ाई को लेकर बात की जाएगी.