मिजोरम के सभी 40 सीटों पर कल डाले जाएंगे वोट, 174 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

मिजोरम के सभी 40 सीटों पर कल डाले जाएंगे वोट, 174 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

 मिजोरम में विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर रविवार शाम थम गया। इस पहाड़ी राज्य में मंगलवार 7 नवबंर को नई सरकार को चुनने के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए अधिकारियों ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है। राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सोमवार को मतदान दलों को उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया। अतिरिक्त उपायुक्त सैजिकपुई (Saizikpuii) ने बताया कि मतदान दल अपनी EVM और मतदान सामग्री एकत्र कर रहे हैं और प्रत्येक मतदान दल के साथ सुरक्षाकर्मी भी जाएंगे।

चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक मिजोरम में 8.52 लाख से अधिक मतदाता है। इनमें से 50,611 मतदाता ऐसे भी हैं जो पहली बार वोट देंगे। बता दें इस चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट जहां अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए चुनावी मैदान में है तो वहीं, जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए चुनाव लड़ रही हैं।

बता दें कि मिजोरम इकलौता ऐसा राज्य है जहां महिला मतदाता पुरुष मतदाता पर भारी है। यहां 4,13,064 पुरुष और 4,39,028 महिला मतदाता हैं। वहीं, राज्य में 18-19 आयु वर्ग के 50,611 मतदाता भी हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 8490 वरिष्ठ नागरिक भी अपने मत का प्रयोग करेंगे।

राज्य की जनता 7 नवंबर को होने वाले मतदान 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की करीब 50 कंपनियों को तैनात किया गया है। चुनाव आयोग ने राज्य में 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्रों के रूप में चिन्हित किया है।

Previous articleरश्मिका मंदाना के वीडियो पर अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट, कहा- ‘कानूनी कार्रवाई हो’, जानें पूरा मामला
Next articleED ने आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह को हिरासत में लिया, लगाया मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप