रश्मिका मंदाना के वीडियो पर अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट, कहा- ‘कानूनी कार्रवाई हो’, जानें पूरा मामला

रश्मिका मंदाना के वीडियो पर अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट, बोले- ‘कानूनी कार्रवाई हो’

रश्मिका मंदाना की हाल ही में वीडियो वायरल पर हुआ था। 5 नवंबर को रश्मिका का एक डीपफेक वीडियो सामने आया। इस फेक वीडियो में रश्मिका मंदाना के चेहरे को दूसरी महिला के फेस पर चिपका दिया, और जिस लड़की के चेहरे पर एक्ट्रेस का फेस लगाया था वह लेडी ने ब्लैक कलर की टाइट ड्रेस पहनी हुई थी और वह लिफ्ट में चढ़ रही थी। वीडियो तुरंत वायरल हो गया, इसी पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन आया है।

रश्मिका मंदाना के इस मॉर्फ्ड वीडियो वायरल होने के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस मनामले पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बिग बी ने अपनी ‘गुडबाय’ की को-स्टार रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर नाराजगी जाहिर की। बता दें, एक यूजर ने इस पूरे वीडियो को फर्जी बताते हुए इसका असली वीडियो शेयर किया और सबके सामने सच्चाई लेकर आए।
उन्होंने लिखा, ‘भारत में डीपफेक से निपटने के लिए एक कानूनी और नियामक ढांचे की तत्काल आवश्यकता है।
रश्मिका मंदाना का यह वायरल वीडियो आपने इंस्टाग्राम पर देखा होगा, लेकिन रुकिए, यह जारा पटेल का एक डीपफेक वीडियो है। लेकिन अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आप (0:01) पर देख सकते हैं कि जब रश्मिका (डीपफेक) लिफ्ट में प्रवेश कर रही थीं तो अचानक उनका चेहरा दूसरी लड़की से बदल कर रश्मिका हो जाता है।

 

अमिताभ बच्चन ने उनके पोस्ट को रीट्वीट करते हुए ऐसी घटनाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है, बिग बी ने कैप्शन में लिखा, “हां, यह कानूनी तौर पर एक मजबूत मामला है। वहीं अभी तक रश्मिका ने इस डीपफेक वीडियो पर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि, अभिनेत्री के फैंस जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

 

बता दें

वायरल वीडियो में एक महिला नजर आ रही है, उसने काफी छोटे कपड़े पहने हुए हैं। देखने पर ऐसा लग रहा है कि महिला अपने वर्कआउट सेशन को खत्म कर कहीं जा रही है या आ रही है। महिला का चेहरा हूबहू रश्मिका जैसा ही लग रहा है, ऐसे में एक बार को तो लोग भी कन्फ्यूज हो गए कि ये रश्मिका मंदाना हैं या फिर कोई और।

 

Previous articleआज का राशिफल : मेष, मिथुन समेत इन 6 राशियों का करियर चढ़ेगा परवान
Next articleमिजोरम के सभी 40 सीटों पर कल डाले जाएंगे वोट, 174 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला