पीएमसी में फंसे थे 90 लाख रुपए, हार्ट अटैक से हुई खाताधारक की मौत

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के खाताधारक संजय गुलाटी(51) को एक के बाद एक झटके मिले जिसके बाद उनकी मौत हो गई। संजय गुलाटी सोमवार को पीएमसी बैंक के प्रदर्शन में शामिल हुए उसके बाद वो घर वापस लौट गए थे। उनके घर आने के तुरन्त बाद ही उनको उनको हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

संजय गुलाटी पहले जेट एयरवेज में इंजीनियर थे। कुछ समय पहले ही जेट एयरवेज ने अपना परिचालन बंद किया था जिसके बाद हजारों कर्मचारी बेरोजगार हुए और सड़क पर आ गए थे। इसी बीच पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) में बड़े घोटाले का मामला सामने आ गया। संजय ने भी पीएमसी में 90 लाख रुपये जमा कर रखे थे, घोटाले की ख़बर सुनते ही उनके होश फाख्ता हो गए। संजय की जमा पूंजी यानी 90 लाख रुपये भी फंस गए।

संजय गुलाटी अपने परिवार पिता सीएल गुलाटी, मां वर्षा गुलाटी और पत्नी बिंदू गुलाटी के साथ रहते थे। परिवार का कहना है कि, संजय गुलाटी के पास पीएमसी बैंक में चार खाते हैं, जिसमें 90 लाख रुपये जमा कर रखे हैं। उनका बेटा स्पेशल चाइल्ड है। इस कारण संजय को नियमित रूप से पैसे की जरूरत रहती थी। वह पिछले कई दिनों से परेशान थे चिंता में रहते थे, क्योंकि बैंक से पैसा नहीं निकाल पा रहे थे।

इस बात का जिक्र उन्होने अपने परिवार से भी किया था। सोमवार को वह किला कोर्ट में भी गए थे, जहां सभी आरोपियों को पेश किया गया था। घर वापस लौचते ही अचानक उनके सीने में दर्द उठा। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और शाम को कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई।

पीएमसी बैंक मामला?

आपको बतादें कि,पीएमसी बैंक की 137 शाखाएं हैं और यह देश के टॉप-10 को-ऑपरेटिव बैंकों में से एक है। आरोप के मुताबिक पीएमसी बैंक के मैनेजमेंट ने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में आरबीआई को गलत जानकारी दी है। जिसके बाद आरबीआई ने बैंक पर कई तरह की पाबंदी लगा दी। इन पाबंदियों के तहत लोग बैंक में अपनी जमा राशि सीमित दायरे में ही निकाल सकते हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles