उत्तराखंड स्थापना दिवस: 18 साल का सफर तय, पीएम-सीएम ने दिया बधाई संदेश

साल 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर एक नया राज्य बना और नाम था उत्तरांचल, जिसका बाद में नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया. वहीं शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के स्थापना के 18 साल पूरे हो गए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों के नाम संदेश देते हुए शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें: नोटबंदी: कांग्रेस का देशभर में हल्ला बोल, बीजेपी ने दागे 10 सवाल

उन्होंने कहा कि राज्य के सामूहिक और समग्र विकास की कुंजी सुशासन है, जिससे उत्तराखंड को एक आदर्श प्रदेश बना सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इन 18 सालों में हमने बहुत सी मंजिलें तय की हैं, लेकिन अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है. इस मौके पर सीएम रावत ने शहीद राज्य आंदलनकारियों को याद करते हुए श्रद्धाजलि अर्पित की है.

राष्ट्रपति-पीएम ने दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, “उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह राज्य, आने वाले वर्षों में निरंतर समृद्ध और विकसित होता रहे.” देवभूमि के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, “प्रकृति, प्रगति और समृद्ध संस्कृति की अनमोल संगम-स्थली यह प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करे.” उत्तराखंड को भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान वर्ष 2000 में 27वें राज्य का दर्जा दिया गया था, पहले यह उत्तर प्रदेश का हिस्सा था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles