जल्द ही सरकार कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाने की तैयारी में है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस प्रस्ताव के तहत अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ में प्रस्तावित मिनी एयरपोर्ट का नाम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा, जिसके लिए सांसद सतीश गौतम ने प्रस्ताव तैयार किया है और जल्द ही शासन की तरफ से इसको मंजूरी मिल जाएगी. ये एयरपोर्ट धनीपुर हवाई पट्टी को विकसित करके बनाया जा रहा है. धनीपुर मिनी एयरपोर्ट दिल्ली-कानपुर जीटी रोड पर शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिसमें अब तक वीवीआईपी के लिए हेलीकॉप्टर और छोटे विमान उतरते रहे हैं. वहीं बीते दिनों धनीपुर हवाई पट्टी को भारत सरकार की महत्वपूवर्ण रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) में शामिल किया गया था.
यहां का भी बदल सकता है नाम
पिछले कुछ समय पर गौर करें तो नजर आता है कि देश के सिर्फ कुछ ही जगहों के नाम बदले गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार ने पिछले एक साल में कम से कम 25 नगरों और गांवों के नाम बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार के पास नाम बदलने के कई प्रस्ताव लंबित भी हैं. साथ ही इनमें पश्चिम बंगाल का नाम बदला जाना भी शामिल है. गृह
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले एक साल में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के विभिन्न हिस्सों में 25 नगरों और गांवों के नाम बदलने के प्रस्तावों पर मुहर लगाई है.
जिन जगहों के अब तक नाम बदले गए हैं उसमें उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और फैजाबाद नए हैं और कई प्रस्ताव केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने का इंतजार कर हैं. जिनमें पश्चिम बंगाल का नाम ‘बांग्ला’ करने का प्रस्ताव भी शामिल है. दरअसल, ये प्रक्रिया काफी लंबी है क्योंकि इसमें कई केंद्रीय मंत्रालय समेत कई विभाग भी शामिल होते हैं.