छत्तीसगढ़ में वोटिंग जारी, 3 बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा मतदान

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा बेहद कड़ी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. वहीं दूसरी तरफ दंतेवाडा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया, जिसकी वजह से कई जगहों के रास्ते बंद हो गए. बावजूद इसके मतदानों केंद्रों पर अच्छी भीड़ देखी गई. ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाके में वोटिंग प्रतिश को काफी अच्छा माना जा रहा है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की.

पहले चरण के मतदान में नक्सल प्रभावित के 8 जिलों के मतदाताओं की किस्मत का फैसला होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह भी शामिल हैं. वहीं रविवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने जानकारी दी थी कि राज्य में पहले चरण की वोटिंग के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पहले चरण के में कुल 18 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 10 सीटों पर सुबह 7 बजे और बाकी 8 सीटों पर सुबह 8 बजे मतदान शुरु हुआ.

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता अनंत कुमार का 59 साल की उम्र में निधन, बीजेपी में शोक की लहर

इन सीटों पर हो रहा है मतदान

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में विधानसभा क्षेत्र अंतागढ़, कांकेर, मोहला-मानपुर, भानुप्रतापपुर, नारायणपुर, कोशकाल, कोण्डागांव, कोण्टा, दंतेवाडा और बीजापुर में मतदान चल रहा है. यहां सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग की जा सकेगी. वहीं दूसरी तरफ विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़, डोंगरगांव, खुज्जी, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, चित्रकोट, खुज्जी और बस्तर में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

ये भी पढ़ें: वाराणसी पर आज बरसेगी पीएम मोदी की कृपा, करोड़ों की योजनाओं का होगा शिलांन्यास

सुरक्षा बेहद कड़ी

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का पहला चरण अच्छे से पूरा कर लिया जाए. इसके लिए केंद्र से लगभग 65 हजाव जवानों को यहां भेजा गया है, जिनमें पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान शामिल हैं. क्षेत्र में मोबाइल चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त में हैं और पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ भी बेहतर तालमेल बनाकर अभियान चला रहे हैं.

Previous articleअटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा अलीगढ़ का मिनी एयरपोर्ट, इनका भी बदला जाएगा नाम
Next articleयूपी: गोंडा के डिप्टी सीएमओ ने की आत्महत्या, प्रशासन में मची खलबली