Sunday, November 24, 2024

सरकार ने इलाहाबाद को किया प्रयागराज, अधिकारी दो दिन में भूले

सरकार ने तमाम झंझावतों और विरोध के बाद इलाहाबाद को प्रयागराज भले कर दिया हो, लेकिन सरकार के आलाधिकारी अब भी प्रयागराज को इलाहाबाद नाम से जानते हैं। ऐसा ही एक मामला मुख्यमंत्री के अधीन आने वाले कार्मिक विभाग से सामने आया है।

विशेष सचिव ने भी नहीं दिया ध्यान

जहां कार्मिक विभाग ने तीन आईएएस व चार पीसीएस अफसरों के तबादले किए। जिसमें प्रयागराज के नगर आयुक्त का भी नाम था। जिसमें स्पष्ट शब्दों में प्रयागराज को इलाहाबाद लिखा गया था। तबादला आदेश की सूची बनाने और जारी करने वाले कार्मिक विशेष सचिव धनंजय शुक्ला का भी इसपर ध्यान नहीं गया।

सूचना निदेशक को भेजा गया प्रयाग राज

दरअसल लंबे समय से लखनऊ में सूचना निदेशक के पद पर तैनात डॉ. उज्जवल कुमार का तबादला प्रयागराज में नगर आयुक्त की पोस्ट पर किया गया है। आदेश में लिखा है कि शासन ने जनहित में आपको नगर आयुक्त नगर निगम, इलाहाबाद के पद पर तैनात किया जाने का निर्णय लिया गया है।

कैबिनेट से भी मिल चुकी है मंजूरी

इस तबादला आदेश के जारी होने के बाद ही इलाहाबाद और प्रयागराज के नाम को लेकर शासन के अधिकारियों में चर्चा शुरु हो गई है। मजेदार बात ये है कि दो दिन पहले हुई योगी की कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को भी हरीझंडी दे दी गई थी। लेकिन अधिकारी बड़ी चूक कर गए।

तीन आईएएस और चार पीसीएस के तबादले

सरकार ने बृहस्पतिवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन आईएएस व चार पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। अभी तक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक पद पर रहे डॉ. उज्ज्वल कुमार को नगर निगम इलाहाबाद के नगर आयुक्त पद पर भेजा गया है। जबकि, वित्त विभाग के विशेष सचिव यशु रस्तोगी को वाणिज्य कर मुख्यालय, लखनऊ के अपर आयुक्त पद पर तैनाती दी गई है। वहीं, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को अपर निदेशक, सूचना निदेशालय से हटाकर प्रतीक्षारत किया गया है।

इसके अलावा, चार पीसीएस अफसरों के हुए तबादले में शिशिर को विशेष सचिव, भाषा विभाग, अति. कार्य. निदेशक, हिंदी संस्थान/संस्कृति/विशेष सचिव, संस्कृति विभाग को उनके इन विभागों के साथ ही सूचना निदेशालय के निदेशक का भी अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया गया है।

वाराणसी के अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार राय को वर्तमान पद से हटाकर अपर आयुक्त, इलाहाबाद मण्डल के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। सतीश पाल को संयुक्त सचिव, श्रम विभाग, सचिव, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को अपर जिलाधिकारी, वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है।

नगर निगम, इलाहाबाद के नगर आयुक्त अविनाश सिंह को विशेष सचिव, गृह विभाग के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles