उत्तराखंड में भारी बर्फबारी, तापमान शून्य से नीचे

देहरादून: उत्तराखंड की पहाड़ियों में पिछले 24 घंटों में बर्फबारी और राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बुधवार से बद्रीनाथ की पहाड़ियों, गंगोत्री और यमुनोत्री में लगातार बर्फबारी हो रही है और तापमान शून्य से नीचे गिर गया है. पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में भी हल्की बारिश हुई है.

क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने भविष्यवाणी की है कि यह सर्दियों की शुरुआत है. देहरादून में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राज्य के कुछ स्थानों में बादल छाए रह सकते हैं. मसूरी में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Previous articleरोहिंग्याओं की वापसी के लिए बांग्लादेश तैयार, रोहिंग्या चिंता में
Next articleसरकार ने इलाहाबाद को किया प्रयागराज, अधिकारी दो दिन में भूले