भोपाल: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 28 नवंबर को होना है, जिसके लिए हर पार्टी अपना दमखम दिखाने में लगी है. मध्यप्रदेश में नेता रैलियों और जनसभाओं द्वारा अपने अनुरुप माहौल तैयार करने में जुटे हैं. वहीं इस बीच राज्य में शुक्रवार का दिन पूरी तरह राजनीति के रंग में रंगा रहने वाला है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की यहां तबाड़तोड़ रैलियां होनी हैं.
ये है मोदी-शाह का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच मध्यप्रदेश में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. जहां वो राज्य के विभिन्न जिलों में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी शुक्रवार को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को दोपहर 2 बजे शहडोल और शाम 5 बजे ग्वालियर में मोदी चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं. वहीं 18 नवबंर को छिंदवाड़ा और इंदौर, झाबुआ और रीवा में 20 नवंबर, 25 नवंबर को मंदसौर और छतरपुर और 25 नवंबर को जबलपुर और विदिशा जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा अध्यक्ष शाह गुरुवार को राज्य में रहे, जिसके बाद वो शुक्रवार को फिर विमान द्वारा खजुराहो पहुंचेंगे. उसके बाद टीकमगढ़, सागर व दमोह में जनसभा को संबोधित करने के बाद खजुराहो होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
राहुल गांधी भी मैदान में
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का मध्यप्रदेश में अगला चुनावी दौरा शुक्रवार से शुरू होगा. राहुल शुक्रवार, शनिवार और 19 व 20 नवंबर को जनसभाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी शुक्रवार को देवरी, बरघाट, मंडला, शहडोल में सभाओं को संबोधित करेंगे और रात्रि विश्राम शहडोल में करेंगे. 17 नवंबर को शहडोल से निकलकर सलीमनाबाद (बोहरीबंद-कटनी), पनागर (जबलपुर), बरगी (जबलपुर), लखनादोन (सिवनी) और जबलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी फिर 19 नवंबर को राज्य के दौरे पर आएंगे. कांग्रेस प्रमुख रहली (सागर), खुरई (सागर), पठारी, कुरवाई (विदिशा), पिपलानी (सीहोर) और 20 नवंबर को चिचैली (बैतूल), किल्लोर-भैंसदेही (बैतूल), आमला (बैतूल), दुनावा, मुलताई (बैतूल) में सभा करने के बाद रात्रि विश्राम छिदवाड़ा में करेंगे.