माहौल देख राहुल ने नहीं लिया रिस्क, गहलोत को भी लड़वा दिया है चुनाव

राजस्थान: जिन पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं उनमें तमाम सर्वे राजस्थान में कांग्रेस की वापसी के आसार सबसे ज्यादा प्रबल बता रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वैसे तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्रीय संगठन में जिम्मेदारियो से लाद कर राजस्थान की बागडोर लम्बे समय से सचिन पायलट को सौंप रखी है, मगर गृह राज्य की सत्ता का मोह अशोक गहलोत और उनके समर्थक छोड़ नहीं पाये हैं. टिकट वितरण में यह खूब देखने को मिला, माहौल और वक़्त की नजाकत को भांपते हुए राहुल गांधी ने भी गहलोत को राजस्थान से बाहर करने में भलाई नहीं समझी है. मुख्यमंत्री पद के इन दोनों दावेदारो को चुनाव लड़वाया जा रहा है और गुरूवार को पहली सूची जारी करने के साथ ही इन दोनों की भी सीटें तय कर दी गयीं.

दरअसल, एक लंबे इंतजार के बाद गुरुवार रात साढ़े 12 बजे कांग्रेस ने राजस्थान के अपने 152 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में लगभग सभी बड़े नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से, पार्टी महासचिव अशोक गहलोत अपनी परंपरागत सीट जोधपुर के सरदारपुरा से चुनावी मैदान में होंगे. वहीं कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष गिरिजा व्यास को उदयपुर और सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनावी मैदान में उतारा है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी नाथद्वारा सीट से एक बार फिर अपनी किस्मत अजमाएंगे. पिछली बार इस सीट से सीपी जोशी को 1 वोट से हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं अशोक गहलोत के पिछले मंत्रिमंडल में शामिल में से ज्यादातर मंत्रियों को टिकट दिया गया है, लेकिन इस बीच हकीकत ये भी है कि कांग्रेस ने 152 प्रत्याशियों में से लगभग 40 नए चेहरों को टिकट थमाया है.

Previous articleएमपी में आज पीएम मोदी vs राहुल गांधी
Next articleहमारे घर में ताक झाँक करना चाहते हैं नीतीश- तेजस्वी