इसी महीने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने घोषणा की थी कि एयरपोर्ट पर तीन में से एक रनवे पर मरम्मत का काम चलेगा, जिसके कारण ये रनवे 15 नवंबर से 13 दिन के लिए बंद रखा जाएगा. वहीं अब दिल्ली आने और दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रियों की जेब पर भारी बोझ पड़ेगा. एक ई-कॉमर्स ट्रैवल वेबसाइट ने दावा किया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन में से एक हवाई पट्टी को मरम्मत के कारण बंद किए जाने से विमान के किराए में 86 फीसदी तक बढ़ोतरी हो गई.
पोर्टल दिखा रहे हैं महंगा टिकट
एक ई-कॉमर्स ट्रैवल वेबसाइट के मुताबिक, विमानों के किरायों में 86 प्रतिशत बढ़ोतरी की खबर के बीच शुक्रवार शाम को कई यात्रा पोर्टल तत्काल खरीदी जाने वाली टिकटों की कीमत में भारी बढ़ोतरी दिखा रहे हैं. आईजिगो के उड़ान आंकडो़ं के अनुसार, सामान्य दिनों में दिल्ली से बेंगलुरु का टिकट 11044 रुपये का होता है. जबकि, इसी टिकट की औसत कीमत शनिवार को 13702 रुपये हो गया है. वहीं अगर यात्री मुंबई से दिल्ली आते हैं तो उन्हें शनिवार को 11060 रुपये खर्च करने होंगे, लेकिन सामान्य दिनों में ये किराया 9228 रुपये है.
आईजिगो के मुख्य कार्यकारी और सह संस्थापक आलोक वाजपेयी ने कहा कि रनवे 09-27 के बंद होने के कारण अगले एक हफ्ते के लिए किरायों में इजाफा हुआ है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ज्यादा मांग की वजह से भी किराए में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली से बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद का किराया बढ़ा है.